मध्य प्रदेश में सबके लिए शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वैकल्पिक शिक्षा की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के अनरूप म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की स्थापना मंत्रिपरिषद के निर्णय दिनांक 29/03/1995 के फलस्वरूप की गई। यह संस्था अगस्त 1995 से स्वायत्तशासी संस्था के रूप में पंजीकृत समिति के रूप में कार्य कर रही है।

वेबसाइट पर दी गई यह जानकारी छात्रों को योजना संबंधी परिचय के रूप में है। अधिक एवं विस्तृत जानकारी हेतु म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की विवरणिका का अवलोकन कि या जा

This information given on the website is in the form of an introduction to the scheme for the students. For more and detailed information, the brochure of MP State Open School Board can be viewed. Website: https://mpsos-ac.in/

... माननीय श्री उदय प्रताप सिंह मंत्री
म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा